Vayam Bharat

School Timing Change: कड़ाके की ठंड! GPM में अब नए समय पर खुलेंगे स्कूल

छत्तीसगढ़ के जीपीएम में भी अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है.  शीतलहर और कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है. ठंड का प्रकोप देखते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने स्कूल के समय में बदलाव किया है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.

Advertisement

दो पाली में संचालित होने वाली शालाए

•प्रथम पाली( वरिष्ठ कक्षा) अब सुबह 8: 30 बजे से 12.00 बजे तक संचालित होगी। जबकि शनिवार को अपरान्ह 12: 15 बजे से 04.00 बजे तक संचालित होगी.
• द्वितीय पाली( कनिष्ठ कक्षा) अब अपरान्ह 12: 15 बजे से 04.00 बजे तक संचालित होगी। जबकि शनिवार को सुबह 8: 30 बजे से 12.00 बजे तक संचालित होगी.

एक पाली में संचालित होने वाली शालाए

• सुबह 10.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक चलेगी। जबकि शनिवार को सुबह 8: 30 बजे से 12.00 बजे तक संचालित होगी।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड

जिले मे कड़ाके की ठंड का असर जनजीवन पर पड़ रहा है जहां पिछले 15 दिनों से तापमान में गिरावट के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. जिले में तापमान 9 डिग्री तक गिर चुका है.

Advertisements