Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बाद स्कूलों का बदला टाइम

कोरिया\एमसीबी: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. सुबह घना कोहरा और ठंड काफी महसूस हो रही है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने स्कूल जाने का टाइम बदल दिया है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और कोरिया में स्कूलों का समय बदल दिया गया है.

Advertisement

एमसीबी और कोरिया में ठंड बढ़ने के बाद स्कूलों का टाइम बदला: एमसीबी डीईओ अजय मिश्रा ने नया टाइम टेबल को लेकर आदेश जारी किया है. इसका शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में पालन किया जाएगा. आदेश 27 नवंबर से 31 जनवरी 25 तक लागू रहेगा.

सुबह 9 बजे से लगेंगे स्कूल: जिलेभर में स्कूलों के लगने को लेकर सोमवार से शनिवार तक 3 पालियों में समय तय किए गए हैं. दो पालियों में लगने वाले स्कूल सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक और 12.45 बजे से 4.15 बजे तक लगेंगे. वहीं एक पाली में लगने वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक लगेंगी.

नियम का सख्ती से करना होगा पालन: डीईओ अजय मिश्रा ने स्कूलों के समय में किए गए बदलाव को लेकर सभी बीईओ और प्राचार्यों को आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बात भी कही है.

Advertisements