मध्य प्रदेश में अब सर्दी का असर बढ़ने लगा है. सर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए राजधानी भोपाल में स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है, जबकि अब जल्द ही उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में भी स्कूल के समय में जल्द ही बदलाव होगा. भोपाल में कई प्राइवेट सकूलों ने 30 मिनट तक टाइमिंग बढ़ा दी है.
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में जेटस्ट्रीम हवाएं चलने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिन और रात के तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 20 नवंबर से सर्दी का असर और बढ़ेगा. उज्जैन, भोपाल और जबलपुर में तापमान में सामान्य से 2 डिग्री तक कम है, जबकि इंदौर-ग्वालियर में तापमान सामान्य के बराबर है.
सुबह 7.30 के बजाय आज से 8 बजे खुलेंगे स्कूल
सर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए राजधानी भोपाल में स्कूलों के समय में आधा घंटें की बढ़ोत्तरी की है. सुबह 7.30 बजे खुलने वाले स्कूल अब 8 बजे से खुलेंगे. बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में प्रदेश के अन्य शहरों में भी स्कूलों की टाइमिंग में इजाफा होगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिन बाद 20 नवंबर से प्रदेश में सर्दी में इजाफा होगा, जबकि नवंबर महीने के अंतिम दिनों में कड़कड़ाती सर्दी पड़ेगी.
पचमढ़ी की सबसे सर्द रात
प्रदेश के पचमढ़ी में रात का तपमान सबसे कम 8.6 डिग्री चल रहा है, जबकि अमरकंटक में 10.5, मंडला 10.8, शहडोल 11.4, बालाघाट 12.0, नौगांव 12.5, उमरिया 12.6, बैतूल 12.7, छिंदवाड़ा 12.7, रीवा 13.4, राजगढ़ 13.4, रायसेन 13.6, टीकमगढ़ 14.2, खंडवा 14.4 और खरगोन में रात का तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया.