‘बुलेट वही है… आज सुबह 4.46 बजे साइंटिस्ट ने कंफर्म किया’, अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव की बताई पूरी टाइमलाइन

गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष सैलानियों की हत्या करने वाले तीनों पाकिस्तानी आतंकी सोमवार को सेना के ऑपरेशन महादेव में मारे गए हैं. इन तीनों आतंकियों के नाम सुलेमान, जिब्रान और हमजा अफगानी थे.

Advertisement

गृह मंत्री ने लोकसभा में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन महादेव की विस्तृत जानकारी दी. अमित शाह ने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान स्थापित करने के लिए और ये तय करने के लिए कि मारे गए आतंकी ही पहलगाम की आतंकी घटना के लिए जिम्मेदार थे, चार से पांच राउंड पहचान सत्यापित की गई. इसकी आखिरी पुष्टि आज सुबह 4.46 बजे हुई जब उनके पास चंडीगढ़ से वैज्ञानिकों का फोन आया.

गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन महादेव की शुरुआत 22 मई 2025 को हुई थी. गौरतलब है कि पहलगाम की आतंकी घटना 22 अप्रैल को हुई थी. अमित शाह ने कहा कि आतंकी घटना के साथ सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी बंदोबस्त कर दी थी कि आतंकी किसी भी हालत में देश की सीमा को छोड़कर बाहर न जा पाएं.

60 दिनों तक सिग्नल कैप्चरिंग के प्रयास

सत्ता पक्ष की ओर से तालियों की गड़गड़ाहट और विपक्ष की ओर से हंगामे के बीच अमित शाह ने कहा कि 22 मई को इस घटना से जुड़ा ह्युमन इंटेलिजेंस IB के पास आया था. इससे दाची गांव क्षेत्र के अंदर आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली. आतंकियों का सिग्नल कैप्चर करने के लिए हमारे एजेंसियों द्वारा बनाया गए यंत्र के जरिये 22 मई से 22 जुलाई तक लगातार प्रयास किए गए.

ठंड में ऊंचाइयों पर हमारे सेना के अधिकारी और IB, CRPF के जवान घूमते रहे ताकि आतंकियों का सिग्नल कैप्चर किया जा सके. इस कोशिश में 22 जुलाई को हमें सफलता मिली. इससे आतंकियों के वहां होने की पुष्टि हो गई, इसके बाद चार पैरा के जवान, सीआरपीएफ के जवान और जम्मू-कश्मीर के पुलिस जवानों ने एक साथ आतंकियों को घेरा. 5 ह्युमन एसेट्स भेजे गए. तब सोमवार को हुए ऑपरेशन में पहलगाम पर हमला करने वाले तीनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया.

इसके बाद गृह मंत्री ने बताया कि सरकार और सेना की एजेंसियों ने मारे गए आतंकियों की पहचान कैसे स्थापित की. इसके लिए 4 से 5 राउंड की कोशिश की गई और हर प्रकार से संतुष्ट होने के बाद ये बताया कि ऑपरेशन में मारे गए तीनों आतंकी पहलगाम हमले के जिम्मेदार थे.

बैलेस्टिक रिपोर्ट से कारतूस का किया गया मिलान

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” NIA ने पहले ही इन आतंकियों को आसरा देने वालों को अपनी हिरासत में रखा था. कल चार लोगों ने ये पुष्टि की कि यही तीनों आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं. मगर हमनें इस पर भी भरोसा नहीं किया, कोई जल्दबाजी नहीं की. हमने आतंकी घटनास्थल से मिले कारतूसों का FSL पहले से करा रखा था. चंडीगढ़ एफएलएल से मिली बैलेस्टिक रिपोर्ट के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार था. ये आतंकी जब कल मारे गए तो इनके पास से तीन हथियार मिले, एक एम-9 अमेरिकन राइफल औऱ 2 एके -47 राइफल. जो कारतूल मिले थे वो भी एम-9 और एके -47 राइफल के थे. मगर हम इससे भी संतुष्ट नहीं हुए.”

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आतंकियों की पहचान स्थापित करने के लिए उनके पास बरामद तीनों राइफलों को श्रीनगर से विशेष विमान से चंडीगढ़ पहुंचाया गया. और इन राइफलों से पूरी रात फायरिंग करके इसके खोखे जेनरेट किए गए. दोनों खोखों का मिलान किया गया. यानी कि पहलगाम से मिले खोखे और यहां चंडीगढ़ में फायरिंग में निकले खोखे का मिलान किया गया. राइफल की नाली और निकले हुए खोखे का भी मिलान हो गया. तब ये तय हो गया कि इन्हीं तीन राइफलों से हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की गई.

वैज्ञानिकों ने कहा- 100 परसेंट वही गोलियां

गृह मंत्री ने कहा कि वे घंटे, मिनट और सेकेंड का ब्यौरा देते हुए बता रहे हैं कि ये आतंकी कैसे मारे गए. उन्होंने कहा कि आतंकियों के मारे जाने की सूचना सुनकर विपक्ष खुश होगा, लेकिन उनके चेहरे पर स्याही पड़ गई है.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के टोकने पर कहा कि आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए. उन्होंने कहा कि ‘संशय रखने की कोई जरूरत नहीं है. बैलेस्टिक रिपोर्ट मेरे हाथ में है. और 6 वैज्ञानिकों ने इसे पुष्टि की है, क्रॉसचेक किया है. सुबह 4 बजकर 46 मिनट पर 6 वैज्ञानिकों ने फोनकर कहा है कि 100 परसेंट वही गोलियां हैं जो वहां चलाई गईं.’ अमित शाह ने कहा कि हमारे देश की सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ये साझा कामयाबी है. इस पर 140 करोड़ लोगों को नाज होना चाहिए.

पहलगाम हमले के पीड़ितों से मुलाकात का दृश्य यादकर गृह मंत्री ने कहा कि 6 दिन शादी को गुजरे बच्ची विधवा के रूप में उनके सामने खड़ी थी और वे आज तक वो दृश्य नहीं भूल सकते हैं. मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों को भेजने वाले को मारा और जो आए थे उसे हमारी सेना ने मारा.

गृह मंत्री ने कहा कि हमने इस घटना की जांच NIA को दे दी थी. इस घटना की जांच थकाने वाली और बेहद लंबी थी. पीड़ितों के परिजनों, पर्यटकों और खच्चर वालों, फोटो ग्राफरों और दुकानदारों से बात की गई. कुल मिलाकर 1000 लोगों से 3000 घंटे तक पूछताछ की गई और इसका वीडियो बनाया गया. इसके आधार पर स्केच बनाया गया.

लंबी खोजबीन के बाद 22 जून को बशीर और परवेज की पहचान की गई. जिन्होंने आतंकवादी घटना के अगले दिन आतंकियों को शरण दी थी. उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों अपराधियों ने खुलासा किया कि 21 अप्रैल को तीन आतंकी रात 8 बजे बैसरन से 2 किलोमीटर दूर परवेज ढोक में आए थे. दो आतंकियों ने काली ड्रेस पहनी थी और एक ने छद्म ड्रेस पहना था. इन लोगों ने वहां खाना खाया और यहां से निकलते वक्त कुछ खाना, नमक, मिर्च, अपने साथ ले गए.

अमित शाह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की मांओं ने भी ये पुष्टि की कि ये मारे गए तीनों आतंकी वही थे जिन्होंने पहलगाम की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ CFL से आए रिपोर्ट से भी इस बात की पुष्टि हो गई है कि घटनास्थल से मिले खोखे और आतंकियों से बरामद राइफलों के खोखे एक हैं.

Advertisements