मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को पिछले दो दिनों से लगातार धमकी दी जा रही है. अब बीजेपी नेता ने भड़काऊ भाषण में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इस मामले में कांग्रेस पार्षद ने बीजेपी नेता कृष्ण घाडगे और सचिन सूर्यवंशी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने विधायक को मिल रही धमकियों को देखते हुए आरिफ मसूद को सुरक्षा देने की मांग की है.
बीजेपी नेता ने दी धमकी
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एक रैली निकाली गई, जिसमें बीजेपी नेता कृष्ण घाडगे ने भाषण के दौरान आपत्तिजनक बातें कहीं. पहलगाम हमले में जान गवाने वालों के लिए निकाली गई मशाल यात्रा के दौरान कांग्रेस विधायक को ही मारने की धमकी दे दी गई. हैरानी की बात ये है कि ये धमकी एक भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ने दी है.
विधायक को पाकिस्तानी एजेंट कहने का आरोप
इस मामले में कांग्रेस पार्षद ने थाने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पार्षद का आरोप है कि कृष्णा घाडगे ने पुलिस की मौजूदगी में विधायक आरिफ मसूद और उनके अनुयायियों को कुत्ते कहकर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी है. घाडगे ने मंच से यह भी कहा कि यहां पाकिस्तानी एजेंट मौजूद हैं, लेकिन किसी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया.
एक दिन पहले भी मिली थी धमकी
बता दें कि सोमवार को भी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी दी गई थी. सचिन सूर्यवंशी नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था- मैं मसूद को कल मारूंगा. सचिन सूर्यवंशी की हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ फोटो वायरल हुई थी. हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद युवक ने सोशल मीडिया से पोस्ट हटा दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.