SCO ने की ईरान पर इजरायल के हमले की निंदा, भारत ने साफ किया अपना रुख, कहा- ‘हम शामिल नहीं…’

ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष को लेकर शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) ने एक बयान जारी किया. एससीओ ने अपने बयान में ईरान पर इजरायल की ओर से किए गए हमलों की निंदा की है. हालांकि, भारत ने शनिवार (14 जून) को खुद को एससीओ के बयान से अलग किया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर शनिवार (14 जून) को एक बयान जारी किया है. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “हमने एससीओ की ऐसी किसी भी चर्चा में हिस्सा नहीं लिया है, जिसके कारण ग्रुप ने इस तरह का बयान जारी किया.”

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में क्या कहा?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) ने हाल ही में ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष को लेकर एक बयान जारी किया. भारत ने एससीओ के ऐसे किसी भी चर्चा में भाग नहीं लिया, जिसके बारे में ग्रुप ने जिक्र किया है.”

विदेश मंत्रालय ने ईरान-इजरायल के संघर्ष को लेकर भारत के स्वतंत्र रुख को स्पष्ट किया है, जिसे पहली बार भारत की ओर से शुक्रवार (13 जून, 2025) को स्पष्ट किया गया था. इसके अलावा भारत ने शांति और बातचीत को लेकर आह्वान किया था.

मंत्रालय ने कहा, “हम युद्ध में शांति स्थापित करने और तनाव को कम करने के लिए बातचीत और कूटनीति का इस्तेमाल करने के लिए अनुरोध करते हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी शांति स्थापित करने की दिशा में अपने कदम बढ़ाए.”

ए स. जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री ने की बातचीत

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में अपने ईरानी समकक्ष से बातचीत की. इस दौरान जयशंकर ने सीधे तौर पर उन्हें भारत की चिंता बताईं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, विदेश मंत्री जयशंकर ने ईरान-इजरायल के संघर्ष के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच बढ़ती चिंताओं के बारे में भी बताया और अब संघर्ष को आगे बढ़ाए बिना शांति स्थापित करते हुए कूटनीतिक माध्यमों के इस्तेमाल करने पर जोर दिया.

Advertisements