शहर में लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाएं लगातार मासूम जानें ले रही हैं। गांधी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय भविष्य यादव की मौत हो गई। वह अपनी 13 वर्षीय बहन को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक से निकला था, लेकिन रास्ते में एक वैन द्वारा लापरवाही से रिवर्स लिए जाने पर उसकी जान चली गई। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
कैसे हुई घटना?
घटना सुबह करीब 9.30 बजे की है। संत नगर निवासी भविष्य यादव अपनी बहन को बीपी चिल्ड्रन स्कूल छोड़ने के लिए निकला था। जब वे गायत्री माता मंदिर के पास पहुंचे, तभी एक वैन ने अचानक रिवर्स लिया और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से भविष्य लोहे के पोल से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी बहन दूसरी ओर गिर गई।
राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान भविष्य की मौत हो गई। उसकी बहन की हालत स्थिर है और इलाज जारी है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वैन चालक ने बेहद लापरवाही से वाहन को रिवर्स किया था और आसपास के ट्रैफिक का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा।
चालक मौके से फरार
घटना के बाद चालक घायल बच्चों को अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गया। गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
पीड़ित परिवार सदमे में
भविष्य के पिता एक किराना दुकान चलाते हैं और वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।
इंदौर में अन्य सड़क हादसे
इसी दिन शहर में दो और हादसों में दो युवकों की जान चली गई-
तिलक नगर थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय आनंद यादव, जो श्रीमाया होटल में कार्यरत था, ड्यूटी के बाद साइकिल से घर लौटते समय तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हुआ। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। आनंद मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और उसकी छह माह की बेटी है।
विजय नगर क्षेत्र में 24 वर्षीय अक्षय सोलंकी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।