स्कॉर्पियो हादसा: बलौदाबाजार में परिवार के 7 सदस्य घायल, ड्राइवर की झपकी के कारण दीवार से टकराई कार

जांजगीर-चांपा से रायपुर लौट रहे यात्रियों से भरी स्कॉर्पियो बलौदाबाजार जिले के पास हादसे का शिकार हो गई। धाराशिव गांव के पास हुई इस घटना में चालक को नींद आने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। स्कॉर्पियो पहले बिजली के खंभे से टकराई और फिर एक घर की दीवार में जा घुसी।

Advertisement

मामला लवन थाना क्षेत्र का है। वाहन में सवार सभी 7 लोग घायल हो गए, वे सब शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे।

उन्होंने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और निजी वाहनों से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है सभी घायलों की स्थिति बेहतर है और उनका इलाज जारी है।

स्थिति सामान्य होने के बाद होगी कार्रवाई

लवन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताया कि घायलों के इलाज के चलते अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Advertisements