Left Banner
Right Banner

स्कार्पियो के परखचे उड़े, जौनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तीन घायल, एक गंभीर

जनपद जौनपुर :  जौनपुर रॉयबरेली हाइवे पर गुरुवार को दोपहर जहांसापुर गांव के निकट रोडवेज बस और स्कॉर्पियो में आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,एक की हालत चिंताजनक है.

जौनपुर से सिविल लाइन डिपो रोडवेज बस सवारी लेकर प्रयागराज जा रही थी. अभी वह उक्त गांव के निकट पहुंची ही थी कि सामने से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो और बस में आमने सामने सीधी टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कार्पियो के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए. आगे के दोनो एयर बैग भी खुल गए और प्रयागराज की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो उल्टा घूम कर प्रयागराज की तरफ हो गई. स्कॉर्पियो में अकेला सवार चालक 40 वर्षीय सुरेंद्र रमाकांत शर्मा निवासी कांदिवली, मुंबई गंभीर रूप से घायल हो गए.

जबकि रोडवेज बस में सवार 60 वर्षीय गुलाबी देवी निवासी बदलापुर,जौनपुर और 18 वर्षीय आदित्य निवासी कोठारी, भी घायल हो गए, हाइवे पर लम्बा जाम लग गया. घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सी एच सी भिजवाया और हाइवे पर लगे जाम को हटवाकर आवागमन शुरू कराया.

स्कार्पियो चालक सुरेन्द्र शर्मा की हालत चिंताजनक देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.जहां अभी भी उनके हालत चिंताजनक बनी हुई है.घटना की सूचना घायल व्यक्तियों के परिजनों को दे दी गई है.बस में सवार गुलाबी देवी और आदित्य बुआ भतीजे हैं.बदलापुर से कोठारी आई गुलाबी अपने भतीजे के साथ महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थी.

Advertisements
Advertisement