सीधी : पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी की हुई स्कॉर्पिओ वहां को बरामद किया गया है एवं आगे की कार्यवाही की जा रही है पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट कर वाहन को लूट लिया गया था मामले को गंभीरतस लेते हुए सीधी पुलिस को सफलता मिली और कार्यवाही की गई.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना का है जहां फरियादी रोहित कुमार शाह पिता रामजनम शाह, निवासी रजमिलान थाना माड़ा, जिला सिंगरौली द्वारा थाना बहरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अपनी स्कार्पियो वाहन (क्रमांक GJ-12-FF-1624, काला रंग) को लेकर सिंगरौली से रीवा जा रहा था.यात्रा के दौरान पड़रिया जंगल, एनएच-39 रोड पर वाहन खड़ा कर वह फ्रेश होने गया.वापस आने पर देखा कि वाहन में बैठे छह अज्ञात व्यक्ति उसकी स्कार्पियो लेकर मौके से फरार हो चुके थे.
थाना बहरी में इस संबंध में अपराध धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। उनके निर्देशन में त्वरित कार्रवाई हेतु दो टीमों का गठन किया गया.
गठित टीमों द्वारा सतत प्रयास व तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से चोरी गई स्कार्पियो वाहन (कीमत लगभग ₹17,00,000) को बरामद कर लिया गया.इस मामले में तीन विधि विरुद्ध बालकों को हिरासत में लिया गया है। वहीं चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश गंभीरता से जारी है.
बहरी थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया की लूट की घटना को आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया गया था मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई है फरार आरोपियों की तलाश जारी है.