Left Banner
Right Banner

हावड़ा में सुवेंदु अधिकारी और पुलिस के बीच हाथापाई, बीजेपी नेता के हाथ में लगी चोट

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी सोमवार को हावड़ा के बेलगछिया इलाके में भूस्खलन प्रभावित लोगों से मिलने गए थे. इस दौरान पुलिस ने सुवेंदु अधिकारी को रास्ते में रोकने की कोशिश की. जहां दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और झड़प में बीजेपी नेता का बायां हाथ चोटिल हो गया. सुवेंदु अधिकारी ने अधिकारियों पर उनके साथ हाथापाई करने और उन्हें चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है.

दरअसल, हाल ही में हावड़ा जिले के बेलगछिया इलाके में सड़क धंसने से पानी की पाइपलाइन फट गई, जिससे कई घरों में दरारें आ गईं. सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘वह प्रभावित परिवारों से मिलने गए थे, लेकिन ममता पुलिस ने मेरा रास्ता रोकने की कोशिश की और मेरे साथ झड़प भी की.’ उन्होंने अधिकारी गुलाम मुर्तजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आक्रामक हो गए थे, जिसकी वजह से मैं घायल हो गया.’

आप मुझे धमका नहीं सकते- सुवेंदु अधिकारी

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. बेलगछिया इलाके में लैंडफिल के पास रहने वाले 70 से ज्यादा परिवार इससे प्रभावित हैं. जब मैं पीड़ित परिवारों से मिलने गया तो पुलिस ने मुझे पीड़ितों से मिलने से रोकने के लिए मौके पर ही हाथापाई की. अधिकारी गुलाम मुर्तजा मुख्य अपराधी थे, जो आक्रामक हो गए. इस कारण मेरे हाथ में चोट लग गई. एक बीजेपी कार्यकर्ता पानी में गिर गया.

उन्होंने कहा, ‘ममता पुलिस को यह समझना चाहिए कि मैंने कम्युनिस्ट शासन से लड़ाई लड़ी है. उनके बुरे साम्राज्य को उखाड़ फेंका है. एक समय ऐसा भी था जब मैं जिस रास्ते से यात्रा करने वाला था, वहां बम पाए गए थे. आप मुझे धमका नहीं सकते या मुझे रोक नहीं सकते. मैं पहले भी ऐसा कर चुका हूं और फिर से और भी जोश के साथ ऐसा करूंगा.’ बेलगछिया इलाके में हाल ही में आई आपदा के बाद कई दिनों तक लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी. लोग अब भी सदमे में हैं.

Advertisements
Advertisement