Left Banner
Right Banner

एसडीएम मीरगंज ने अवैध रूप से गेहूं खरीद रहे दो लोगों को पकड़कर वसूला जुर्माना, जाने मामला

बरेली : मीरगंज क्षेत्र के गांव मे दो लोगों द्वारा अवैध रूप से गेहूं की खरीद की जा रही थी जिसकी सूचना गुप्त रूप से किसी ने उपजिलाधिकारी मीरगंज,मंडी समिति एवं गेहूं खरीद केंद्र मीरगंज पर दी गई तो उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता,मंडी समिति के बाबू सुमित गंगवार, गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी सुभाषचंद्र, एवं रजनी सिंह मौके पर पहुंच गये तो रईया नगला में दो आढ़ती रमाकांत पांडे,और अनीस अहमद अलग अलग अवैध रूप से गेहूं की खरीद कर रहे थे.उनसे गेहूं खरीद का लाइसेंस मांगा गया तो नही दिखा सके तो उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता सभी गेहूं कब्जे में ले लिया.

रमाकांत पांडे पर 112 कुंतल गेहूं, तथा अनीस अहमद पर 140कुंतल गेहूं पाया गया. इस पर मंडी समिति के बाबू ने रमाकांत पांडे से 45276 रूपये एवं अनीस अहमद से 56595रूपये जुर्माना वसूला गया है जिससे क्षेत्र में अवैध रूप से गेहूं खरीद रहे लोगों में हड़कंप मच गया है.

उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने बताया अगर कहीं भी कोई अवैध रूप से गेहूं खरीद कर रहा है. उसकी सूचना प्रशासन को तत्काल दे उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Advertisements
Advertisement