श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान मऊरानीपुर में भक्ति और प्रशासन की अनूठी तस्वीर देखने को मिली। जहां SDM अजय कुमार ने शिव भक्तों के बीच जाकर भक्ति गीत गाए, वहीं थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह खुद रोटियां बेलते नजर आए।
भक्तों की सेवा में जुटा प्रशासन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
करीब 1000 कांवड़ियों के स्वागत और भोजन-रुकने की व्यवस्था प्रशासन ने बड़े स्तर पर की। SDM अजय कुमार ने व्यवस्थाओं की निगरानी की और फिर खुद श्रद्धालुओं के बीच जाकर “अंजनी के नंदना की बार-बार वंदना…” जैसे भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
थाना प्रभारी ने पेश की सेवा की मिसाल
थानेदार विद्यासागर सिंह ने हाईवे किनारे कांवड़ियों के लिए रोटियां बेलते हुए जो सेवा भावना दिखाई, वह सोशल मीडिया पर जमकर सराही जा रही है। लोग कह रहे हैं – “अफसर हो तो ऐसे”।
आस्था और प्रशासन का संगम बना मिसाल
श्रद्धालुओं ने कहा कि जब प्रशासन इस तरह से सेवा में आगे आता है, तो विश्वास और आस्था दोनों ही मजबूत होते हैं। कांवड़ियों ने प्रशासनिक इंतज़ामों की खुलकर तारीफ की और इसे एक मिसाल बताया।