एसडीएम की कुर्सी बनी ‘हॉट सीट’, बार-बार बदल रहे अधिकारी,कब मिलेगा स्थिर नेतृत्व?

सुल्तानपुर :  जिले के जयसिंहपुर तहसील में उपजिलाधिकारियों  के लगातार स्थानांतरण से प्रशासनिक कार्यों में बाधा आ रही है. दिसंबर से मार्च के बीच चार बार एसडीएम बदले गए हैं. पिछले वर्ष अगस्त में तैनात संतोष कुमार ओझा करीब पांच माह के कार्यकाल में बीते 13 दिसंबर को निलंबित हो गए.

Advertisement

उनके कार्यालय के पेशकार पर एक मुकदमे में रिश्वत लेने का आरोप लगा था. इसके बाद कादीपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद को जयसिंहपुर एसडीएम बनाया गया. 28 फरवरी को जिले की ट्रेनी आईएएस वैशाली चोपड़ा को तैनाती मिली. लेकिन उनके और स्थानीय वकीलों के बीच सामंजस्य नहीं बैठ पाया.

वकीलों ने उनकी कार्यशैली के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.अब वैशाली चोपड़ा के ट्रेनिंग पर चले जाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को शिवप्रसाद को फिर से जयसिंहपुर का एसडीएम बनाया गया है. शिवप्रसाद पहले कादीपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट थे. उनकी नई तैनाती से वकीलों और प्रशासन यानी बार व बेंच के बीच बेहतर तालमेल की उम्मीद है. इससे लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आने की संभावना है.

Advertisements