कबीरधाम : कबीरधाम जिले के बोड़ला एसडीओपी कार्यालय में कार्यरत क्लर्क पर आदिवासी महिला ने गंभीर बदसलूकी का आरोप लगाया है. लखनपुरखुर्द निवासी महिला ने इसकी शिकायत एसपी धर्मेंद्र सिंह से की है. महिला ने दिए आवेदन में कहा कि उसे और उसके पति को थाने में कई घंटे बिठाकर अपमानित किया गया. महिला के मुताबिक उन्हें पानी पीने और शौचालय जाने तक की अनुमति नहीं दी गई. साथ ही साथ एसडीओपी ऑफिस के क्लर्क सतीष उपाध्याय ने लगातार अभद्र व्यवहार किया.
एसडीओपी को ऑफिस से हटाने की मांग : पीड़िता ने आरोप लगाया कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं की जा रही है. आरोपी को बचाने के लिए झूठे गवाह खड़े किए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच तक नहीं की गई. महिला ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराई जाए और आरोपी क्लर्क को एसडीओपी कार्यालय से तत्काल हटाया जाए ताकि वह जांच को प्रभावित न कर सके.
समाज में घटना को लेकर गुस्सा : इस घटना से आक्रोशित समाज के बड़ी संख्या में लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. लोगों ने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
समाज में भी गुस्सा : पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.वहीं इस पूरे मामले ने क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे.