Vayam Bharat

एसडीओपी ने गुंडों की लगाई क्लास, अपराध पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

राजनांदगांव : जिले में लगातार बढ़ते क्राइम के ग्राफ के बाद अब पुलिस सख्त एक्शन के मोड़ दिखाई दे रही है. इसी क्रम में आज जिले के अंतर्गत आने वाले डोंगरगढ़ पुलिस अनु विभाग के तहत आने वाले पुलिस थाना डोंगरगढ़, बोरतालाब और चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गुंडा, निगरानी ,माफी, बदमाशों एवं पूर्व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों की एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम ने क्लास ली.

Advertisement

एसडीओपी ने कड़े शब्दों में अपराध से दूर रहने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेतावनी दी है व पुनः अपराध में संलिप्त रहने वालों पर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु हिदायत भी एसडीओपी ने दी है. बदमाशों के क्लास लेने के दौरान थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेंद्र वर्मा,बोरतलाब थाना प्रभारी मिलन सिंह एवं चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी भूषण चंद्राकर भी उपस्थित थे.

आपको बता दें कि लगातार जिले में बढ़ती हत्या की घटनाओं ने न केवल पुलिस प्रशासन बल्कि जिले वासियों को भी चिंता में डाल दिया है, लगातार हो रही हत्या की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए भी पुलिस द्वारा सख्त एक्शन की जरूरत महसूस की जा रही थी. जिसके बाद आज एसडीओपी के द्वारा ली गई इस क्लास को इस ओर पहला सकारात्मक कदम माना जा रहा है.

हालांकि अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इस क्लास का गुंडा निगरानी बदमाशों पर क्या असर पड़ता है और क्राइम रेट में कितनी कमी दर्ज होती है. हालांकि एसडीओपी के इस क्लास में मौजूद बदमाशो का नाम पुलिस विभाग ने सार्वजनिक नहीं किया है.

Advertisements