बांग्लादेश में संकट अभी जारी है. प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत आ चुकी हैं. जानकारी है कि वे अगले 48 घंटों में किसी और देश के लिए उड़ान भरेंगी. लेकिन इसमें भी कई पेंच है. बीते दिन ही उनके लंदन जाने की संभावना थी, लेकिन वहां से इजाजत नहीं मिली. ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि भारत सरकार शेख हसीना को लंबे समय तक भी शरण दे सकती है. हालांकि अभी तक ऐसा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
फिलहाल भारत शेख हसीना को लंबे समय तक शरण देने और साथ ही कुछ दिनों की शरण के लिए भी इंतजाम कर रहा है. एक ओर सरकार उन्हें यूरोप के देश में भी शरण दिलाने पर काम कर रही है, लेकिन वहां की मौजूदा स्थिति के कारण इसमें दिक्कतें हैं. शेख हसीना 24 घंटे से अधिक समय से भारत में है और अभी भी हिंडन एयर बेस पर हैं. ऐसे में इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि उन्हें किसी ऐसे स्थान पर रखने की भी तैयारी है जो विशाल हो और सुरक्षित हो.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
भारत सरकार उन्हें एक प्रधानमंत्री या राज्य प्रमुख के नाते सभी उचित प्रोटोकॉल दे रही है. सरकारी सूत्रों ने कहा, हमें ऐसे परिदृश्य के लिए तैयार रहना होगा जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके खिलाफ पैदा हो रहे मुद्दों को देखते हुए हमें उन्हें लंबे समय तक भारत में रखना पड़ सकता है. वह कल सैन्य C-130 जे विमान से भारत आई थीं. विमान अब वापस चला गया है लेकिन वह अभी भी यहीं है.
वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों ने हिंडन एयरबेस से लेकर सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट तक विशेष अभ्यास किया है. अगर शेख हसीना को लंबे समय तक भारत में रहना है तो वह दिल्ली के हिंडन एयर बेस के बाहर कहां रह सकती हैं. इसको लेकर भी ड्रिल की गई. इसके साथ ही अगर शेख हसीना को प्रधानमंत्री मोदी जैसे VVIP से मिलना होगा तो यह कहां और कैसे होगा, इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है.
गौरतलब है कि शेख हसीना की सुरक्षा भी भारत सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. इसीलिए उनकी आंतरिक सुरक्षा के लिए NSG कमांडो को तैनात किया गया है. वहीं हिंडन में वायुसेना के गरुड़ कमांडो बाहरी सुरक्षा संभाल रहे हैं.
NSA अजीत डोभाल पल-पल की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. NSA लगातार इस मामले की जानकारी पीएम मोदी को दे रहे हैं. इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व NSA अजीत डोभाल कर रहे हैं. भारत सरकार राजनीतिक और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर अपनी तैयारी मजबूत कर रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर संसद को भी जानकारी दी.
शेख हसीना सोमवार से भारत में हैं. वे बांग्लादेश में पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भारत आई थीं. इसके साथ भारत एक अन्य प्लान पर भी काम कर रहा है. सूत्रों का तो यह भी कहना है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री अगले 48 घंटे में भारत छोड़ सकती हैं. सूत्रों की मानें तो हसीना यूरोप के किसी देश में जा सकती हैं. इसके अलावा अन्य देशों से भी उनकी बातचीत चल रही है. ऐसी भी चर्चा है कि वह रूस में भी शरण ले सकती हैं. फिलहाल शेख हसीना को गाजियाबाद स्थित हिंड़न एयरबेस के सेफ हाउस में रखा गया है. भारत ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की है.
यह भी बताया जा रहा है कि शेख हसीना को अन्य देश भेजने के लिए भारत द्वारा ही व्यवस्था की जाएगी. कारण, वह जिस विमान से भारत आई थीं, वो बांग्लादेश वायुसेना का था और वापस पड़ोसी मुल्क जा चुका है. ऐसे में अब शेख हसीना जिस भी देश में शरण लेने जाएंगी, वहां भारत अपने विमान से उन्हें पुख्ता सुरक्षा के साथ रवाना करेगा. इसको लेकर भी सरकार की बैठकें जारी हैं और तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा चल रही है.