मध्य प्रदेश के रतलाम में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पूरा मामला 15 दिसंबर का रतलाम के बिलपांक थाने के झर- संदला गांव का है. जहां रहने वाले राकेश चौधरी ने अपनी पत्नी बुलबुल की दो दिन पहले गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी की पत्नी उसे पार्टी में जाने से रोकती थी. पत्नी को शक था कि पति के दूसरी महिलाओं से संबंध हैं.
दरअसल, हत्या को अंजाम देने के बाद पहले तो पति सभी को गुमराह करता रहा. परिजनों से कहा कि उसकी पत्नी ने स्वयं का गला दबा लिया. लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल पर आरोपी पति की गूगल हिस्ट्री सर्च की पूरे मामले का खुलासा हो गया.
आरोपी गूगल पर सर्च करता था कि पत्नी के रहते हुए दोबारा शादी करने पर क्या होता है? क्या कानूनी कार्रवाई होती है? क्या बिना तलाक दिए दोबारा शादी कर सकते हैं या नहीं?
वहीं, गूगल पर आरोपी ने यह भी सर्च किया कि गला दबाने के बाद क्या पोस्टमार्टम में गले को भी देखा जाता है? और नाखून के निशान कैसे मिटाए जाते हैं? पीएम में गला दबाने की रिपोर्ट आती है या नहीं?
बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने की वजह सामने आई तो पुलिस का शक पति पर और पुख्ता हो गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पूछताछ के बाद मामले की जांच जारी है.