रायपुर: नीट यूजी की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने NEET UG काउंसलिंग के लिए दूसरे राउंड के सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. काउंसलिंग के दूसरे राउंड में जिन छात्रों ने हिस्सा लिया था वो छात्र अब नीट यूजी की आधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपना रिज्ल्ट और सीट आवंटन का स्टेटस देख सकते हैं. छात्रों को इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर cgdme.in लॉगिन करना होगा.
छत्तीसगढ़ NEET UG काउंसलिंग 2024: छत्तीसगढ़ NEET UG काउंसलिंग 2024 शेड्यूल के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें तीन अक्टूबर 2024 तक अपने संबंधित संस्थानों में शामिल होना है. सेकेंड राउंड में सफल होने वाले छात्रों से कहा गया है कि वो आगे शेड्यूल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल करते रहें.
छात्र इस तरीके से सीटों के आवंटन को देख सकते हैं
आधिकारिक साइट पर जाकर सबसे पहले cgdme.in पर लॉगिन करना है.
छत्तीसगढ़ NEET राउंड 2 सीट आवंटन 2024 लिंक पर क्लिक करना है.
लॉगिन में आए क्रेडेंशियल को सबमिट करना है.
छत्तीसगढ़ NEET राउंड 2 सीट आवंटन 2924 स्क्रीन पर आपको नजर आएगा.
एलॉटमेंट लेटर को देखकर उसे सही से डाउनलोड करें.
अंतिम चरण में आप डाउनलोड किए गए डिटेल को आगे के लिए हार्ड कॉपी में भी सेव कर लें.