उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चलती ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद एक युवक की जान ले बैठा। घटना शुक्रवार को दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन में हुई, जहां सीट के झगड़े में 26 वर्षीय दीपक यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक दीपक बागपत के खेकड़ा इलाके का रहने वाला था और दिल्ली से अपने घर लौट रहा था।
जीआरपी ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी आरोपी खेकड़ा और बस्सी गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा पुलिस ने कुल 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।मामले के चश्मदीद और मृतक के साले विरेंद्र ने बताया कि वह दीपक और अपने दोस्त नितिन के साथ ट्रेन से खेकड़ा लौट रहा था। दिल्ली से चलने के बाद दीपक और एक अन्य साथी सीट पर बैठ गए, जबकि विरेंद्र और नितिन फर्श पर बैठ गए। फरकपुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही खेकड़ा और बस्सी गांव के 15-20 युवक डिब्बे में चढ़े और जबरन सीट खाली कराने लगे।
विरेंद्र के अनुसार, इसी बात पर विवाद बढ़ा और आरोपियों ने दीपक पर हमला कर दिया। उन्होंने और नितिन ने दीपक को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उनकी भी पिटाई कर दी। हमलावर युवक दीपक को तब तक मारते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। खेकड़ा स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन की रफ्तार धीमी होते ही आरोपी कूदकर फरार हो गए।पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम संजीव, राहुल, विशाल, प्रयांशु और सिद्धार्थ बताए जा रहे हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।