उत्तर प्रदेश के कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से दूसरी मौत हो गई. पहले विनीत दुबे नामक इंजीनियर की मौत हुई थी. अब मयंक कटियार नामक युवक की मौत हुई है. फतेहगढ़ निवासी प्रमोदनी कटियार के बेटे मयंक कटियार ने कानपुर के केशवपुर स्थित इंपायर क्लिनिक में डॉक्टर अनुष्का तिवारी से 18 नवंबर को हेयर ट्रांसप्लांट कराया था. परिवार का आरोप है कि लापरवाही और गैर-पेशेवर तरीके से किए गए इलाज के चलते मयंक की अगले दिन ही जान चली गई. छह महीने बीत जाने के बावजूद परिजनों को न्याय नहीं मिला है.
परिजनों के अनुसार मयंक, कानपुर के प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (PSIT), से बीटेक करने के बाद नौकरी कर रहा था और कानपुर में ही अपना व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहा था. मां प्रमोदनी के अनुसार, मयंक ही परिवार की जिम्मेदारी संभालता था क्योंकि पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. प्रमोदनी कटियार ने बताया कि मयंक 18 नवंबर की सुबह 8 बजे हेयर ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टर अनुष्का के क्लिनिक गया था. दोपहर 2 बजे उसे क्लिनिक से छोड़ा गया.