दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के पति की 6 महीने पहले मौत हो गई थी. इसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली. महिला ने दूसरी शादी एक बदमाश से की. शादी के बाद से ही उसका दूसरा पति उसकी प्रॉपर्टी पर नजर रखने लगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते. इससे परेशान होकर महिला ने अपने दूसरे पति की हत्या करा दी.
सरिता नाम की महिला ने बड़ी चालाकी से अपने पति सोनू नागर की गुशुदगी की रिपोर्ट गुलाबी बाग थाने में दर्ज करा दी थी. उसने पुलिस से बताया कि उसका पति दो युवकों के साथ बाइक से गया था, लेकिन वापस नहीं आया और तब से ही लापता है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. 3 फरवरी को शक्ति नगर के पास पुलिस को एक लाश मिली.
पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट
शुरुआत में लाश की पहचान नहीं हुई. पुलिस ने मृतक के फिंगरप्रिंट लिए, जिसके आधार पर 13 फरवरी को सामने आया कि वह लाश किसी और की नहीं बल्कि सोनू नागर की ही थी. सोनू के खिलाफ 10 मामले दर्ज थे. पुलिस ने सोनू नागर के परिवार का पता लगाया और गुलाबी बाग उसके परिवार तक पहुंच गई. तभी सरिता ने बताया कि उसने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.
कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाई
अब पुलिस सोनू नागर की हत्या किसने और कैसे की. इसकी जांच में जुटी. शुरुआत से ही पुलिस को सोनू के परिवार पर शक था. इसी आधार पर पुलिस ने सोनू की पत्नी सरिता और सरिता की मां मिथिलेश के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाई. कॉल रिकॉर्ड में सामने आया कि परिवार की पंजाब के कुछ नंबरों से लगातार बातचीत हो रही थी और इसमें भी सबसे ज्यादा सरिता की मां के फोन का इस्तेमाल हो रहा था.
पूछताछ में उगल दिया सारा सच
पुलिस ने आगे जांच की और कॉल डिटेल्स के जरिए ही पूरा केस सुलझाया. जिस दिन सोनू की लाश मिली थी. उसी दिन दो लोग सोनू को बेहोशी के हालत में बाइक पर ले गए थे. अब पुलिस ने एक आरोपी बग्गा सिंह को मुक्तसर साहिब से गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका साथी मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश भी पुलिस कर रही है. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में सारा सच उगल दिया.
दूसरे पति की हत्या की सुपारी
आरोपी बग्गा सिंह ने बताया कि उसे सरिता ने अपने दूसरे पति सोनू की हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी थी. इसलिए वह लगातार सरिता के संपर्क में थे. उसने ही अपने पति की हत्या की प्लानिंग की थी. फिर 3 फरवरी को बग्गा सरिता के घर आया और वहीं पर सोनू को गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथी के साथ उसे बाइक पर लेकर गया और शक्ति नगर में फेंक दिया था.