गोपनीय सैनिक ने की आत्महत्या पुलिसकर्मी की रायफल से खुद को मारी गोली जांच के जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बुधवार को एक ‘गोपनीय सैनिक’ ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसने एक पुलिसकर्मी की सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी है

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के भंडारीपारा पुलिस शिविर की है. गोपनीय सैनिक सोढ़ी सोमडा ने बुधवार को सुबह करीब 9:30 बजे रायफल से खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य जवान साथ भी मौके पर पहुंचे. गोपनीय सैनिक सोढ़ी सोमडा को तत्काल जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बता दें, बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों में पुलिस स्थानीय युवकों को ‘गोपनीय सैनिक’ या गुप्तचर के तौर पर भर्ती करती है. सोढ़ी सोमडा भी गोपनीय सैनिक के रूप में कार्यरत था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसने एक पुलिसकर्मी से राइफल ली और खुद को गोली मार ली. गोपनीय सैनिक सोढ़ी सोमडा ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया है.

इसकी को वजह सामने नहीं आ पायी है. पुलिस मामले की इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह सामने आ पायेगी. फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

 

Advertisements