Left Banner
Right Banner

अयोध्या धाम में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, राम मंदिर परिसर में रातभर चला सर्च ऑपरेशन

अयोध्या: स्वतंत्रता दिवस से को लेकर अयोध्या धाम में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. पुलिस, पीएसी, एटीएस और बम निरोधक दस्ते ने राम मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया. एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग की मदद से संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों और कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की भी बारीकी से जांच की गई.

इसी बीच, राम मंदिर नवंबर में एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है, जो न केवल धार्मिक आस्था बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक होगा. मंदिर में 23 से 25 नवंबर तक ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होगा, जिसका मुख्य कार्यक्रम 25 नवंबर को निर्धारित है.

आठ हजार से अधिक मेहमानों की सूची तैयार की जा रही है. इस अवसर पर मंदिर आंदोलन से जुड़े महापुरुषों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो समारोह का मुख्य आकर्षण होगी.

Advertisements
Advertisement