जसवंतनगर में सुरक्षा चाक-चौबंद: ड्रोन और फ्लैग मार्च, पुलिस का कड़ा पहरा

इटावा: जसवंतनगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। नगर में पैदल गश्त और फ्लैग मार्च के साथ-साथ घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी तेज कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी राम सहाय सिंह ने थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारों, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है.

 

ड्रोन कैमरों से शहर के हर कोने पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया सैल को सक्रिय कर दिया गया है.

 

जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीओ नागेन्द्र चौबे ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ड्रोन कैमरों से शहर के संवेदनशील इलाकों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और प्रमुख बाजारों की निगरानी की जा रही है. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें.

Advertisements
Advertisement