नक्सल मोर्चे पर बस्तर में सिक्योरिटी फोर्स को सबसे बड़ी कामयाबी, बीजापुर में एक साथ 25 नक्सलियों का सरेंडर

बीजापुर: बस्तर में लाल आतंक को बड़ी चोट पहुंची है. सुरक्षाबलों की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन और नियद नेल्लानार योजना सहित अन्य नक्सल विरोधी अभियान से जुड़ी योजनाओं से प्रभावित होकर एक साथ 25 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वालों में सभी नक्सली इनामी हैं. एक साथ 25 नक्सलियों ने बीजापुर के एसपी कार्यालय में सरेंडर किया है.

सरेंडर करने वालों में सभी नक्सली इनामी: सरेंडर करने वालों में सभी 25 नक्सली इनामी बताए जा रहे हैं. इनमें माओवादियों के प्लाटून नंबर दो के तीन सदस्य, डिप्टी कमांडर, एलओएस सदस्य ( लोकल आर्गेनाइजेशन सिक्योर्ड) और सीएनम सदस्य ( चेतना नाट्य़ मंच) शामिल हैं. ये माओवादी भैरमगढ़ और गंगालूर एरिया कमेटी से जुड़े हुए हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में तीन नक्सली 8 लाख के इनामी हैं.

“सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 25 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसमें तीन आठ लाख के नक्सली हैं. कुल 25 माओवादी ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया है. इन सभी माओवादियों के अत्याचार से प्रभावित होकर सरेंडर करने का फैसला लिया है.”: जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के बारे में जानिए: सरेंडर करने वाले नक्सलियों में शामबती मड़कम शामिल हैं. इनके ऊपर 8 लाख का इनाम घोषित था. इसके अलावा ज्योति पूनेम ने भी सरेंडर किया है. इसके ऊपर भी आठ लाख का इनाम था. नक्सली महेश तेलम ने भी सरेंडर किया है. इसके ऊपर भी आठ लाख का इनाम था.

आत्मसमर्पण करने वाले अन्य नक्सलियों की जानकारी: आत्म समर्पण करने वाले अन्य नक्सलियों में एक माओवादी तीन लाख का इनामी है.

Advertisements
Advertisement