Left Banner
Right Banner

दुर्गा पूजा पर सूरजपुर में सुरक्षा अभेद: सादी वर्दी में जवान तैनात, सोशल मीडिया पर भी नजर

सूरजपुर: दुर्गा पूजा पर्व पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सूरजपुर पुलिस ने सुरक्षा की अभेद चादर फैला दी है. इस बार पुलिस का प्लान बेहद गुप्त और थ्रिलर अंदाज में है. डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिलेभर में शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो चुकी है. खास बात यह है कि अब पंडालों और भीड़भरे इलाकों में सिर्फ वर्दीधारी ही नहीं, बल्कि आम आदमी की तरह घूम रहे सादे कपड़ों के जवान भी हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.

मंदिरों की वेदी पर विराजी मां दुर्गा के दर्शन के लिए आ रही भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. महिला रक्षा टीम भी पूरी तरह से सक्रिय है. वे लगातार पंडालों का भ्रमण कर महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर, सुरक्षा के अधिकार और जागरूकता की जानकारी दे रही हैं. रात के अंधेरे और सुनसान गलियों में भी उनकी पेट्रोलिंग जारी है, ताकि महिलाओं को हर वक्त सुरक्षा का एहसास हो.

पुलिस की रणनीति केवल पंडालों तक सीमित नहीं है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है. किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो तुरंत कार्रवाई होगी. शांति समिति और पुलिस अधिकारियों के बीच लगातार संवाद बना हुआ है. रिजर्व पार्टी को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.

भीड़ में छिपकर बैठे चोर-उचक्के और मनचले अब समझ लें कि पुलिस का अदृश्य शिकंजा हर जगह तैनात है. एक गलत कदम और गिरफ्तारी तय है.

Advertisements
Advertisement