भारत-पाक तनाव के बीच पन्ना की मस्जिदों पर बढ़ी सुरक्षा, हर कोने पर तैनात पुलिस बल 

पन्ना : भारत-पाकिस्तान युद्ध के मद्देनजर ग्राम पंचायत पन्ना बगुला तकिया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.मस्जिद समेत क्षेत्र की सभी मस्जिदों में पुलिस बल तैनात किया गया है. थाना प्रभारी शेषमणि पांडे ने बताया कि यह कदम नमाज की व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए उठाया गया है.उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी मस्जिदों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

 

पुलिस प्रशासन का यह कदम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियातन उठाया गया है.अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था से नमाज अदा करने वालों को सुरक्षित माहौल मिलेगा.

 

 

थाना प्रभारी का कहना हैं की यह कदम नमाज की व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए उठाया गया है साथ ही क्षेत्र के सभी मस्जिदों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. यह कदम पुलिस का किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियातन है.

पन्ना बगुला तकिया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जिससे मस्जिद समेत क्षेत्र की सभी मस्जिदों में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisements
Advertisement