Vayam Bharat

राम मंदिर में सुरक्षा में चूक: कैमरा-युक्त चश्मा पहनकर अंदर घुसा युवक, गिरफ्तार

अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। 6 जनवरी को एक युवक ने हाईटेक कैमरों से लैस चश्मा पहनकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया और तस्वीरें खींचने लगा. तमाम सुरक्षा बैरियर पार करने के बावजूद सुरक्षाकर्मियों को उस पर कोई शक नहीं हुआ. मंदिर परिसर के अंदर उसकी हरकतें देखकर एक सुरक्षाकर्मी को शक हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

 

युवक के चश्मे में दोनों किनारों पर कैमरे लगे थे, जिससे वह आसानी से तस्वीरें ले रहा था. आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ शुरू कर दी है.

 

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था फिलहाल यूपी सरकार की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के हाथों में है, जिसमें यूपी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं. इससे पहले यह जिम्मेदारी सीआरपीएफ और पीएसी की अलग-अलग बटालियनों पर थी. सुरक्षा में इस चूक के कारणों की जांच की जा रही है.

आरोपी की पहचान गुप्त

सुरक्षा कारणों से आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। यह घटना मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई चिंताओं को जन्म दे रही है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है और सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं.

 

Advertisements