कन्हैया कुमार, पप्पू यादव को राहुल-तेजस्वी के ट्रक पर चढ़ने से सिक्योरिटी ने रोका

बिहार में SIR (Special Intensive Revision) के विरोध में बुधवार को इंडिया ब्लॉक की ओर से चक्का जाम बुलाया गया. इंडिया ब्लॉक के मार्च के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता एक ओपन ट्रक पर सवार हुए. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी ट्रक पर चढ़ने की पूरी कोशिश की. लेकिन पप्पू यादव को ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया गया.

Advertisement

पप्पू यादव को ट्रक पर चढ़ते वक्त रोकने के वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. इसके बाद पप्पू यादव वहां से निकल गए. सिर्फ पप्पू यादव ही नहीं बल्कि कन्हैया कुमार को भी ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया गया.

Ads

बता दें कि पटना में मार्च के दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में चुनाव को महाराष्ट्र की तरह चोरी करने की कोशिश हो रही है. चुनाव आयोग बीजेपी के लिए काम कर रहा है, जबकि उसका कर्तव्य संविधान की रक्षा करना है.

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या दो गुजराती तय करेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं?’ उन्होंने मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं और यह मोदी-नीतीश की दादागिरी नहीं चलेगी.

बता दें कि पटना में आयकर गोलंबर से शुरू हुए विरोध मार्च के दौरान राहुल महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ वाहन पर सवार हुए थे. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के एसआईआर के विरोध में महागठबंधन ने राज्यव्यापी बंद बुलाया है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात बाधित रहा.

 

Advertisements