MahaShivratri से पहले Sambhal के कार्तिकेय महादेव मंदिर में सिक्योरिटी टाइट, महज 1 KM दूर है शाही जामा मस्जिद

महाशिवरात्रि से पहले संभल जिले के खग्गू सराय में श्री कार्तिकेय महादेव मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 46 साल से बंद इस मंदिर को कुछ महीने पहले प्रशासन की मदद से खोला गया था. बताया जा रहा है कि मंदिर में कांवड़ियों (भगवान शिव के भक्तों) की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मामले में जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि खग्गू सराय के कार्तिकेय महादेव मंदिर, वेरानी शिव मंदिर और सादातबाड़ी शिव मंदिर में बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और गश्त जारी है.

बकौल जिला मजिस्ट्रेट- महाशिवरात्रि के दिन और अगली सुबह मेडिकल टीमें मंदिर परिसर में तैनात रहेंगी. इसके अलावा, श्रद्धालुओं की किसी भी समस्या के समाधान के लिए एक सामान्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

राजेंद्र पेंसिया ने आगे कहा, “सभी शिव मंदिरों में सीसीटीवी निगरानी होगी और भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस और प्रशासनिक टीमें तैनात की जाएंगी. कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीमें कांवड़ियों को उनके प्रवेश से लेकर निकास बिंदु तक ले जाएंगी.”

मालूम हो कि श्री कार्तिकेय महादेव मंदिर, जिसे भस्म शंकर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, को पिछले साल 13 दिसंबर को फिर से खोल दिया गया था. अधिकारियों ने कहा था कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढका हुआ ढांचा मिला था. मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग था. यह 1978 से बंद था.

ये मंदिर खग्गू सराय इलाके में स्थित है, जो संभल की शाही जामा मस्जिद से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है. मुगलकालीन मस्जिद के न्यायालय द्वारा आदेशित सर्वेक्षण को लेकर पिछले साल 24 नवंबर को विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे.

Advertisements