प्रीमियम हैचबैक कैटेगरी की जिस कार के अपग्रेड का इंतजार लंबे समय से हो रहा था, वह अब मार्केट में दस्तक देने जा रही है. इसी महीने लॉन्च होने जा रही इस कार की पहली झलक सामने आ गई है. मारुति बलेनो औ स्विफ्ट जैसी कारों को टक्कर देने वाली टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज के फेसलिफ्ट वर्जन में ऐसा क्या नया और खास है, कंपनी के टीजर में इसकी भी झलक दिखती है.
टाटा अल्ट्रोज के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर कई मायनों में खास है. ये 22 मई को लॉन्च होने वाली है. जनवरी 2020 को पहली बार लॉन्च हुई इस कार में तब से कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में फेसलिफ्ट वर्जन के टीजर में कई कॉस्मेटिक चेंज इस कार में दिख रहे हैं.
बदलने वाला है बहुत कुछ, बाजार में मचेगी ‘तबाही’
नई टाटा अल्ट्रोज में कंपनी ने ऐसे कई अपडेट किए हैं, जो बाजार में ‘तबाही’ मचाएंगे. एक दम नए डिजाइन का 3-डी ग्रिल इसमें दिया गया है. कार के हेडलैंप और डीआरएल को एक मस्त अपग्रेड दिया गया है. हैडलैंप और डीआरएल को आंखों और आईब्रो की तरह डिजाइन किया गया है. इस कार के बंपर को अपडेट किया गया है, साथ ही कार में फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं, जो इसे और ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं.
कंपनी ने अभी इसका पहला टीजर ही लॉन्च किया है. इसमें ज्यादातर कार के एक्सटीरियर अपडेट को ही दिखाया गया है. अभी टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के इंटीरियर्स के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.
मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस
टाटा अल्ट्रोज अभी देश में 5 पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है. संभव है कि नए फेसलिफ्ट वर्जन में इसके अलावा कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी देखने को मिले. अभी ये कार 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटो गियर बॉक्स के साथ आती है. ये इंजन 88 एचपी की पावर जेनरेट करता है.
इस कार का एक पावरट्रेन ऑप्शन 2-सीएनजी सिलेंडर के साथ आता है. सीएनजी वर्जन में ये कार 73.5 एचपी की पावर जेनरेट करती है. वहीं मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन के साथ ये कार 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में भी आती है. ये इंजन 90 एचपी की पावर तक जेनरेट करता है. इस कार का एक रेसर वर्जन भी कंपनी ने उतारा है. 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ये वर्जन 120 एचपी की पावर जेनरेट करता है. इसके फेसलिफ्ट वर्जन की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के अंदर रहने का अनुमान है.