जसवंतनगर में बीज वितरण घोटाला: भाजपा नेता की पहल पर 134 किसानों को मिला मूंगफली बीज, दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई

इटावा: जसवंतनगर ब्लॉक परिसर स्थित राजकीय बीज भंडार पर किसानों को मूंगफली का बीज न देने की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया. इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय बिंदु यादव की पहल के बाद संबंधित कर्मचारी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हुए. अधिकारियों ने न केवल बीज का वितरण कराया, बल्कि कार्रवाई की भी बात कही.

Advertisement

घटनाक्रम के अनुसार, बीज भंडार पर तैनात कर्मचारी प्रमोद कुमार कई दिनों से लघु और सीमांत किसानों को यह कहकर टरका रहा था कि मूंगफली का बीज स्टॉक में नहीं है. जबकि किसानों को यह जानकारी मिल रही थी कि स्टॉक मौजूद है. इससे किसानों में भारी आक्रोश था. किसानों ने भाजपा नेता अजय बिंदु यादव से शिकायत की, जिन्होंने तुरंत खंड विकास अधिकारी और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क किया.

खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर गोदाम खुलवाया और निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि गोदाम में मूंगफली का बीज मौजूद था। इसके अलावा, पोस मशीन की जांच में पाया गया कि बीज वितरण का कोई रिकॉर्ड नहीं था, जिससे कर्मचारी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे.

इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए, खंड विकास अधिकारी ने बीज भंडार के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट जिला कृषि अधिकारी को भेजी. बाद में, जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा नेता यादव को सूचना दी. यादव के सामने ही किसानों को मूंगफली का बीज वितरित किया गया.

अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी और भविष्य में बीज का वितरण पारदर्शिता से होगा. एडीओ कृषि बलवीर सिंह ने बताया कि 134 किसानों को नियमानुसार मूंगफली का बीज वितरित किया गया है.

इस घटना से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. उन्होंने भाजपा नेता अजय बिंदु यादव और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. किसानों ने कहा कि इस कार्रवाई से उन्हें समय पर बीज मिल सकेगा, जिससे उनकी खेती में मदद मिलेगी.

Advertisements