बरेली : रामगंगा नदी के ख़ल्लपुर घाट पर हादसा हो गया यहां सोमवार सुबह नहाने के दौरान दो किशोरी डूब गई इनमें से एक ही मौत हो गई जबकि दूसरी लापता है गोताखोर उसे तलाश कर रहे हैं.
थाना फरीदपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह रामगंगा नदी में नहाने के दौरान दो छात्रा गहरे पानी में बह गई डूबने से एक की मौत हो गई उसका शव ग्रामीणों ने नदी से निकाल लिया जबकि दूसरी का अभी तक नहीं पता चला है मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोर से उनकी तलाश करा रही है.
जानकारी के मुताबिक सितारगंज गांव की 10 किशोरिया शरद पूर्णिमा के अवसर पर ऑटो से रामगंगा के खल्लपुर घाट पर नहाने पहुंची थी यहां नहाते समय अनीता 17 वर्ष गहरे पानी में डूबने लगी उसे डूबता देख उसकी सहेली पूनम उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी तेज बहाव में बह गई दोनों को डूबता देख और किशोरी मदद के लिए चीखने लगी.
इस पर ग्रामीण नदी में कूदे ग्रामीणों ने करीब आधा किलोमीटर दूर पूनम को बाहर निकाला परिजन पूनम को इलाज के लिए डॉक्टर के गए जहां डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया उधर अनीता की तलाश में गोताखोर लगे हुए है.
दोनों छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती थी घटना से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.