उत्तर प्रदेश में कानपुर के महाराजपुर थाना के अंतर्गत एक नाबालिक से गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना में मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक 26 जुलाई को अपने प्रेमी के साथ घर वालों को बिना बताए चुपके से सरसौल के बाजार गई थी. लौटते समय प्रेमपुर के पास मोड पर बनी पुलिया पर दोनों सुनसान में बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान पास के ही तिवारीपुर गांव के दो युवकों ने उन दोनों का एक साथ बैठे हुए वीडियो बना लिए. इसके बाद प्रेमी मौके से भाग निकलने में सफल रहा, लेकिन उन दोनों युवकों ने पीड़िता को पकड़ लिया.
इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के फोन से उसके प्रेमी को फोन कर ब्लैकमेल किया. कहा कि अगर वह उनको कुछ पैसे दे देगा तो वे यह वीडियो डिलीट कर देंगे, और किसी को कुछ नहीं बताएंगे. लेकिन प्रेमी युवक ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने नाबालिक से हजार रुपए नगद लिए और उसकी नाक की कील निकाल के देने कहा. लेकिन नाक की कील नहीं निकल पाई.
दुष्कर्म के बाद पीड़िता को धमकाया
पीड़िता के अनुसार माने तो आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम जान देने के बाद दोनों आरोपियों ने पीड़िता को अपनी बाइक पर बैठाकर तिवारीपुर से महाराजपुर की ओर रास्ते में छोड़ दिया. इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता को डराया धमकाया कि अगर वह किसी को कुछ बताएगी तो उसके घर वालों को उसके प्रेमी के साथ का वीडियो वह लोग दिखा देंगे. पीड़िता के परिजन की माने तो घटना के बाद वह घर आई और गुमसुम सी रहने लगी. घर वालों ने कई बार जोर जोर जबरदस्ती करके उससे पूछा कि आखिरकार क्या हुआ लेकिन उसने कुछ नहीं बताया.
जांच में जुटी पुलिस
बीते सोमवार को मां ने जब उसे समझा बुझा कर उसके साथ क्या हुआ बात पूछी, तो पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी मां को दी. इसके बाद मां बेटी के साथ पुलिस चौकी पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई है. एसीपी महाराजपुर अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा सोमवार को सूचना दी गई कि 26 जुलाई को दो व्यक्तियों द्वारा उनके साथ गलत कार्य किया गया. इस सूचना पर तत्काल शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों की तलाश सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से की जा रही है.