मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सड़क पर घायल हुई एक महिला की मदद करते दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि महिला को घायल अवस्था में देख शिवराज सिंह चौहान अपने काफिले को रोक देते हैं और उनका हाल चाल जानने आते हैं. फिर वो महिला को काफिले में मौजूद एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजते हैं.
गाड़ी से उतरने के बाद शिवराज सिंह चौहान महिला के पास आते हैं और उनके साथ मौजूद शख्स से कहते हैं, “कहीं भिजवा दूं क्या. गाड़ी में कहीं भिजवाऊं.” महिला की चोट देख शिवराज अपने साथ मौजूद लोगों से पूछते हैं कि एंबुलेंस वाला कोई है क्या? जवाब हां में मिलता है और तुरंत वहां पर एंबुलेंस पहुंच जाती है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला के हाथ में काफी चोट लगी है. शिवराज शख्स से पूछते हैं कि कहां के हो? जब उन्हें बताया जाता है कि वो मंदसौर के हैं तो शिवराज कहते हैं, “इनको भिजवा दो.”
अपने हाथ से पिलाया पानी
जब महिला ठीक से चल भी नहीं पाती तो शिवराज स्ट्रेचर लाने को कहते हैं. वो कहते हैं कि वहां पहुंचाकर इनके इलाज की व्यवस्था करवा देना. हाल चाल जानने और इलाज के लिए भेजने के लिए अलावा शिवराज सिंह चौहान महिला को पानी भी पिलाते हैं. शिवराज अपने हाथ से महिला को पानी पिलाते दिखते हैं और पानी की बोतल महिला के साथ वाले शख्स को दे देते हैं.
जब कभी सड़क हादसे या अन्य घटनाओं में आपको कोई घायल दिखें, तो ये हमारा कर्तव्य और धर्म है कि हम उनकी मदद करें। @chouhanshivraj #ShivrajSinghChouhan #roadaccident #accident #roadsafety pic.twitter.com/5LOMqpGuzF
— धर्मयोद्धा 🔱 (@Apna_Bhaukaal) August 17, 2024
बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बुधनी में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने के बाद रेहटी जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें रास्ते में घायल महिला दिखी, जिसके बाद वो फौरन मदद करने के लिए आगे आए. शिवराज सिंह चौहान के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.