मऊगंज : जिले में न्याय की गुहार लगा रही महिला सीमा गुप्ता की पीड़ा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. विकलांग पति सुनील गुप्ता के साथ रह रहीं सीमा ने मऊगंज थाने में रिंकू खान के खिलाफ चोरी की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि रिंकू खान ने उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसकी नामजद शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन कई दिनों के बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पीड़िता सीमा गुप्ता का कहना है कि जब उसने न्याय की आस में थाने के चक्कर लगाए, तो पुलिस ने टालमटोल करना शुरू कर दिया. मजबूर होकर वह अधिकारियों के कार्यालयों का रुख कर रही है, लेकिन वहां भी सिर्फ आश्वासन ही मिला.
मामला और गंभीर तब हो गया जब 8 अप्रैल 2025 को आरोपी रिंकू खान ने सीमा गुप्ता को मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे गिर पड़ी और घायल हो गई। इस हमले की भी शिकायत मऊगंज थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया.
सीमा गुप्ता ने बताया कि आरोपी रिंकू खान लगातार उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकियाँ दे रहा है. वह खुलेआम कह रहा है कि बच्चों को स्कूल से उठा लेगा और जान से मार देगा, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा या कार्रवाई अब तक नहीं की गई.
इस बढ़ती धमकी और पुलिस की अनदेखी से परेशान होकर सीमा गुप्ता आखिरकार एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग कब हरकत में आते हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कौन से कदम उठाए जाते हैं.
यह मामला न केवल एक महिला की सुरक्षा से जुड़ा है बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है.