पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर सीमा को पाकिस्तान भेजने की बातें हो रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने इस मसले पर बयान दिया है. उन्होंने खुलकर कहा है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए, वो भारत में अपने बच्चों के साथ सुकून से रह रही है और उसने शांति व्यवस्था भंग करने जैसा कोई काम नहीं किया है.
बागपत में यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने कहा कि पता नहीं सीमा हैदर को इतनी लाइमलाइट क्यों दी जाती है. मुझे कभी समझ में नहीं आया कि वो ऐसा लाइमलाइट में क्यों रहती है. देखिए वो शादी करके वैसे यहां आई है. उसने बाकायदा शादी की है, उसकी बच्चियां भी हैं. मुझे लगता है कि अब जब वो आ गई है तो ऐसे ठीक-ठाक रह रही है, कोई शांति भंग भी नहीं कर रही है तो उसको नहीं भेजा जाना चाहिए. बाकी तो सरकार की मर्जी है कि सरकार उस पर क्या कदम उठाएगी.
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजें, वह अपने बच्चों के साथ भारत में सुकून से रह रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग ने फिर जोर पकड़ा है. सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा हो रही है. वहीं मीनाक्षी भराला ने न केवल इस पर एतराज जताया, बल्कि सीमा को लेकर हमदर्दी भी जताई है.
उन्होंने कहा कि सीमा ने अभी ऐसा कोई काम नहीं किया कि जिससे शांति व्यवस्था भंग हुई हो. इसलिए अच्छा है कि वो हिंदुस्तान में ही रहे, लेकिन फैसला सरकार के हाथ में है. जहां एक तरफ कुछ लोग समर्थन करते हैं और मानते हैं कि सीमा को यहीं रहना चाहिए, क्योंकि अब वह भारतीय संस्कृति में ढल चुकी है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया में कुछ लोग वापस भेजने की बातें भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि सीमा हैदर 2023 में अवैध रूप से पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी. यहां आने के बाद सीमा ने दावा किया था कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से शादी कर ली थी. यह मामला तब काफी सुर्खियों में रहा था.