“सीहोर: पुल की मिट्टी धंसने से चार मजदूर दबे, तीन की दर्दनाक मौत”

जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सियागहन में निर्माणधीन पुल की मिट्टी धंसने से चार मजदूर दब गए, जिसमें से तीन की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने एक मजदूर को बाहर निकाल लिया था। दबे हुए तीन मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कर कर निकला गया, लेकिन उनकी मौत हो गई है।

Advertisement1

जानकारी के अनुसार ग्राम शियागहन में निर्माण के लिए पुल के पास से मिट्टी खोदी जा रही थी, जहां अचानक मिट्टी धंस गई। हादसे की सूचना क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काम शुरू किया। तीन मजदूर की मौत हो गई।

रेस्क्यू टीम मौके पर घायल वीरेंद्र पिता सुखराम गौड उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा को घायल अवस्था में नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम भेजा गया है।

वहीं करण पिता घनश्याम उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा, रामकृष्ण उर्फ रामू पिता मांगीलाल गौड उम्र 32वर्ष निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा ओर भगवान लाल पिता बरसादी गौड़ निवासी ग्राम बेरखेड़ी, थाना धरनावदा जिला गुना की मौत हो गई।

Advertisements
Advertisement