सहवाग ने बदल दी पुलवामा में शहीद हुए CRPF जवान के बेटे की जिंदगी, टीम में हुआ सेलेक्शन

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों की बस को धमाके में उड़ा दिया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. उन्हीं जवानों में एक नाम विजय सोरेंग भी था जिनके बेटे को वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेटर बना दिया है और अब उसकी एंट्री हरियाणा की टीम में हुई है. बात हो रही है राहुल सोरेंग की जिन्हें विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हरियाणा की टीम में चुना गया है. वीरेंद्र सहवाग ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी फैंस को दी. वीरेंद्र सहवाग ने कैसे राहुल सोरेंग को क्रिकेटर बनाया और कैसे सहवाग ने 15 साल के इस लड़के की जिंदगी बदली, आइए आपको बताते हैं.

Advertisement

सहवाग ने अपने स्कूल में दी फ्री शिक्षा

पुलवामा हमले के बाद पूरा देश गमगीन था और दुखों का पहाड़ राहुल सोरेंग पर भी टूटा जिनके पिता इस हमले में शहीद हुए. राहुल उस वक्त सिर्फ 10 साल के थे और उनके सिर से पिता का साया उठ गया. राहुल को ये नहीं पता था कि अब उनके भविष्य का क्या होगा लेकिन सहवाग के एक वादे ने उनकी जिंदगी बदल दी. पुलवामा हमले के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ऐलान किया था कि वो सीआरपीएफ हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों को मुफ्त एजुकेशन देंगे. सहवाग ने अपना वागा निभाया और उन्होंने राहुल सोरेंग को झज्जर में स्थित अपने स्कूल में एडमिशन दिया. राहुल सोरेंग सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं जहां वो इस खिलाड़ी को मुफ्त एजुकेशन के साथ-साथ क्रिकेटर भी बना रहे हैं.

 

राहुल सोरेंग बने क्रिकेटर

राहुल सोरेंग अब 15 साल के हो गए हैं और उन्हें विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मौका मिला है. इसी टूर्नामेंट में सहवाग का बेटा भी खेला है, वो दिल्ली की टीम में हैं. राहुल सोरेंग का जब हरियाणा की टीम में सेलेक्शन हुआ तो सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट डाला. सहवाग ने लिखा, ‘राहुल सोरेंग का नाम याद रखिएगा. ये मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी फीलिंग में से एक है. पुलवामा हमले के बाद मैंने शहीदों के बच्चों को फ्री एजुकेशन की बात कही थी और मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि साल 2019 में शहीद विजय सोरेंग के बेटे ने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल जॉइन किया. वो हमारे साथ पिछले चार सालों से है और अब इस लड़के का सेलेक्शन हरियाणा अंडर-16 टीम में हुआ है.’ राहुल सोरेंग विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वो सहवाग की तरह ओपनर ही हैं. ये खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. अब देखना ये है कि विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सोरेंग कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Advertisements