Left Banner
Right Banner

आत्मनिर्भर भारत-संकल्प”: देश के स्वाभिमान और आर्थिक स्वावलंबन का नया अभियान

सुल्तानपुर : सेवा पखवाड़ा” व ”नेक्स्ट जेन जीएसटी” अभियानों के बीच अब भाजपा 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक तीन माह का ”आत्मनिर्भर भारत-संकल्प अभियान” शुरू करने जा रही है.इसमें पार्टी स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए आमजन को जागरूक करेगी.शुक्रवार को इसकी जिला स्तरीय कार्यशाला में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे ने कहा कि स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा है.

यह विकसित भारत की आधारशिला को सुदृढ़ करने का अभियान है.भारत को अब किसी देश पर निर्भर रहना मंजूर नहीं.इसलिए भारत को अब आत्मनिर्भर बनाना ही होगा.हमें आत्मनिर्भर भारत के माडल को अपनाना होगा।2047 में भारत विकसित होगा, इसका रास्ता स्वदेशी व आत्मनिर्भर अभियान से निकलेगा.उन्होंने विस्तार से अभियान की जानकारी दी.

कहा स्वदेशी उत्पादों को बेचने व अपनाने के लिए जागरुकता फैलाई जाएंगी।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने प्रस्तावना रखते हुए सभी का आभार प्रकट किया.उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल आर्थिक स्वावलंबन की पहल नहीं है,बल्कि यह देश के स्वाभिमान का अभियान है.मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि 25 सितंबर से 25 दिसम्बर तक चलने वाले अभियान के तहत जिला व मण्डल स्तर पर युवा एवं महिला सम्मेलन आयोजित होंगे.

कालेजों में स्वदेशी संकल्प सेमिनार‌ व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे.दिवाली से पहले जनपद स्तर पर स्वदेशी मेले लगेंगे। संचालन कार्यक्रम जिला संयोजक आलोक आर्या ने किया।अतिथियों का स्वागत जिला सहसंयोजक संजय सिंह बबलू, मनीष साहू व संतोष दूबे ने किया.कार्यशाला में पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य घनश्याम चौहान,धर्मेन्द्र कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल,ब्लाक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह,डॉ कुंवर बहादुर सिंह व डिंपल सिंह, रि.कर्नल पंकज वर्मा, भाजपा नेता डॉ डीएस मिश्रा,मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी,

 

अनीता पाण्डेय,संजय सिंह त्रिलोकचंदी, पूजा गुप्ता,आशीष सिंह रानू,चन्दन नारायन सिंह, सुमन राव कोरी, रेखा निषाद, डॉ रामजी गुप्ता,अयोध्या प्रसाद वर्मा,सजनलाल कसौधन,आत्मजीत सिंह टीटू समेत बड़ी संख्या में अभियान से जुड़े कार्यकर्ता,मण्डल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement