मौत की सेल्फी… पिकनिक मनाने पहुंचा था डैम के पास, फोटो क्लिक करने के चक्कर में डूबा

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ सुकुवां-ढुकुवां बांध पर पिकनिक मनाने लिए गया हुआ था. इसी दौरान सेल्फी लेते वक्त पानी के तेज बहाव में वो बह गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. युवक के दोस्तों ने आनन-फानन में इसकी जानकारी गोताखोरों और स्थानीय पुलिस को दी. गोताखोरों ने पुलिस टीम के साथ मिलकर करीब 14 घंटे तक रेस्क्यू चलाया, जिसके बाद रविवार सुबह मृतक युवक का शव पेड़ में फंसा मिला.

Advertisement

युवक बबीना थाना क्षेत्र के आरामशीन इलाके के आंबेडकर मोहल्ला में रहता था. मृतक युवक का नाम धर्मेंद्र अहिरवार बताया जा रहा है जो टाइल्स का काम करता था. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को धर्मेंद्र अपने दोस्त दिलीप और सोनू के साथ पिकनिक मनाने के लिए बांध पर गया था. तीनों दोस्त किनार खड़े होकर नहा रहे थे, इसी दौरान धर्मेंद्र का पैर फसल गया और वो पानी के तेज बहाव में बहता चला गया.

सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

पानी के तेज बहाव से बचने और बाहर निकलने की युवक ने कोशिश की. वहीं एक महिला ने अपनी चुन्नी से युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन वो पानी के तेज बहाव से बच नहीं सका. मौके पर मौजूद सभी लोग घबरा गए और चीख पुकार मच गई. वहीं चीख-पुकार सुन आस पास के लोग भी वहां पहुंच गए.

पेड़ में फंसा मिला शव

सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. पुलिस ने इस दौरान गोताखोरों की मदद ली, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू में रात में दिक्कत हो रही थी. वहीं परिवार के लोग रातभर डटे रहे. पुलिस और गोताखोरों ने दूसरे दिन फिर से रेस्क्यू शुरू किया. मृतक धर्मेंद्र का शव बांध के आगे एक पेड़ से फंसा हुआ मिला. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisements