प्रगति कॉलेज डूंगरपुर में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी और पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित

डूंगरपुर: हिंदी साहित्य अकादमी उदयपुर एवं प्रगति कॉलेज डूंगरपुर के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर एक गरिमामय संगोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येश पंचाल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार हेमंत शर्मा उपस्थित रहे, जबकि राजकुमार कंसारा और विपुल विद्रोही विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम के संयोजक दिनेश पंचाल और कॉलेज निदेशक प्रशांत चौबीसा रहे.

इस अवसर पर प्रगति कॉलेज की प्राचार्या एवं वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. प्रीति चौबीसा तथा व्याख्याता वैभिका पंचाल की पुस्तकों का विधिवत विमोचन किया गया.  डॉ. चौबीसा की पुस्तक “हिंदी साहित्य का इतिहास” बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण संदर्भ पुस्तक है.  वहीं, वैभिका पंचाल की अंग्रेज़ी में प्रकाशित पुस्तक “Unwritten Goodbyes” में 63 कविताओं का संग्रह है, जो उन बिछड़नों की अनकही कहानियों को संवेदनशीलता से बयां करती हैं, जिन्हें कभी कहा या सुना नहीं गया, केवल महसूस किया गया.

साहित्यकारों एवं अतिथियों ने दोनों लेखिकाओं को शुभकामनाए  देते हुए उनके लेखन को समकालीन साहित्य जगत के लिए प्रेरणादायी बताया. निदेशक प्रशांत चौबीसा ने कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज और जिले के लिए गर्व का विषय है. कार्यक्रम में कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी तथा स्थानीय साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे और हिंदी दिवस को ऐतिहासिक व यादगार बनाने में योगदान दिया.

Advertisements
Advertisement