Rohingya Issue: ‘सीमा हैदर को वापस भेजो, शेख हसीना को वापस भेजो’, हथकड़ियों में डिपोर्ट हुए भारतीय तो भड़की शिवसेना

Shiv Sena Protest: जम्मू में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अमेरिका की ओर से प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी पहनाकर देश से बाहर भेजने के तरीके पर कड़ी आपत्ति जताई है. इसी के साथ उन्होंने मांग की कि भारत को भी अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को जल्द से जल्द वापस उनके देश भेजना चाहिए.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जम्मू में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ‘सीमा हैदर को वापस भेजो’, ‘शेख हसीना को वापस भेजो’ और ‘रोहिंग्या को वापस भेजो’ जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिस तरह अमेरिका ने प्रवासियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है उसी तरह भारत को भी अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर जताई चिंता

शिवसेना के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष मनीष साहनी ने कहा कि 2007 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार करीब सवा करोड़ बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और हर साल तीन लाख नए बांग्लादेशी घुसपैठ करते हैं. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में भारत में अवैध बांग्लादेशियों की संख्या दो करोड़ के आसपास पहुंच गई है.

बीजेपी पर भी साधा निशाना

शिवसेना ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चुनावों में अवैध प्रवासियों को बाहर भेजने के वादे किए जाते हैं, लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश से सटी करीब 856 किलोमीटर लंबी सीमा पर अभी तक पूरी तरह तारबंदी नहीं हुई है जिससे घुसपैठ लगातार जारी है.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है जिससे सुरक्षा को खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई कर सकता है तो भारत को भी इसी दिशा में कदम उठाने चाहिए.

Advertisements
Advertisement