‘यहां की खूबसूरत महिलाएं अमेरिका भेजो…’, पाकिस्तान के दिग्गज पत्रकार ने दी शहबाज शरीफ को सलाह

जंग सिर्फ मैदान पर नहीं, कूटनीति के मोर्चे पर भी लड़ी जाती है.जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर जंग का डर हर दिन हावी होता जा रहा है. भारत की संभावित कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की चिंता बढ़ती जा रही है. देश के बड़े नेता आशंकित हैं कि कहीं भारत आधी रात को अचानक हमला न कर दे.

हाल ही में पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने बयान दिया कि भारत 36 घंटे के भीतर हमला कर सकता है. यह बयान बताता है कि पाकिस्तान में कितनी बेचैनी है.अब पाकिस्तान कूटनीति का सहारा ले रहा है. वह अमेरिका और चीन जैसे देशों से समर्थन पाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इन कोशिशों के बावजूद उसे वैसी मदद नहीं मिल रही, जैसी उसे उम्मीद थी. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी पाकिस्तान में काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

अब सिर्फ ‘खूबसूरत महिलाओं’ का सहारा

वायरल वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी और वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी को एक विवादित बयान देते सुना जा सकता है. वे कहते हैं कि अमेरिका में भारतीय प्रभाव का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान की खूबसूरत महिलाओं का सहारा लेना चाहिए

देखें वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Gorilla (@igorilla19)

वीडियो में नजम सेठी कहते हैं, कि अगर हमें अमेरिका में भारतीय लॉबी का असर कम करना है, तो हमें वहां ऐसी खूबसूरत पाकिस्तानी महिलाएं भेजनी होंगी जो पब जा सकें. थिंक टैंक में घुल-मिल सकें और अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से अमेरिकी थिंक टैंक को प्रभावित कर सकें.

सेठी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के कई यूजर्स ने इसे न सिर्फ ‘महिलाओं के सम्मान के खिलाफ’ बताया, बल्कि पाकिस्तान की डिप्लोमैटिक फेलियर भी कहा, जिसकी वजह से अब उसे ये सब करने की सलाह दी जा रही है.

‘दुन‍िया कूटनीत‍ि देखती है खूबसूरती नहीं’

हिना जिलानी ने लिखा कि यह बयान न सिर्फ महिलाओं का अपमान है, बल्कि पाकिस्तान की विदेश नीति की सोच को भी बदनाम करता है. वहीं, कई पाकिस्तानी यूजर्स का कहना है कि ऐसे वक्त में, जब दुनिया कूटनीति को समझदारी और दूरदर्शिता के नजरिए से देखती है, इस तरह की बयानबाजी पाकिस्तान की कमजोरी दुनिया के सामने लाती है.

Advertisements
Advertisement