Vayam Bharat

Prabhat Jha Death: बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन, लंबे अरसे से चल रहे थे बीमार

Prabhat Jha Death News: मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रभात झा का शुक्रवार (26 जुलाई) को निधन हो गया. वो लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे.

Advertisement

प्रभात झा बीजेपी में कई कई अहम पदों पर रहे. दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के प्रभारी भी रहे.  उनके निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है.

मोहन यादव ने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें. मध्य प्रदेश के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव हमे प्रेरित करेगी. आपका निधन राजनैतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ॐ शांति!”

 

 

पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार 

बीजेपी ने प्रभात झा के पार्थिव शव का अंतिम संस्कार बिहार में उनके पैतृक गांव में होगा. उन्हें विशेष विमान से आज शाम बिहार के सीतामढ़ी ले जाया जाएगा.

67 वर्षीय प्रभात झा को एक महीने पहले दिल्ली में गहन उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनसे मिलने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता अस्पताल पहुंचे थे.

दो बार पहुंचे राज्यसभा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले प्रभात झा बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और 2010 में पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बने. झा 2008 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुने गए और 2020 तक राज्यसभा में रहे. उन्होंने 2015 में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया.

Advertisements