Vayam Bharat

MP में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सुसाइड कर लिया है. गुरुवार शाम उन्होंने मफलर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, माधवगंज क्षेत्र निवासी कांग्रेस नेता अमर सिंह माहौर (58) ने गुरुवार शाम घर में यह आत्मघाती कदम उठाया है। वह पेशे से एडवोकेट थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की वजह अब तक सामने नहीं आई।

 

दिवंगत कांग्रेस नेता अमर सिंह माहौर ग्वालियर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. घटना की सूचना मिलते ही पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद देर रात उनका शव परिजन को सौंपा गया। बेटी ने मुखाग्नि दी है।

 

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, अमर सिंह माहौर कुछ दिन से डिप्रेशन में थे। जमीन धोखाधड़ी के एक मामले में उनके खिलाफ एफआईआर हुई थी। टीआई प्रशांत शर्मा ने बताया, मामले में जांच की जारी है। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं परिवार के लोग अभी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।

 

Advertisements