केंद्र सरकार ने सीनियर ब्यूरोक्रेट तुहिन कांत पांडे को शनिवार को नए वित्त सचिव के रूप में नामित किया. ओडिशा कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी पांडे, अब तक निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव पद पर तैनात थे. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने पांडे को वित्त सचिव नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है.
Government has designated senior IAS officer Tuhin Kanta Pandey as Finance Secretary.
An officer of the 1987 batch Odisha Cadre, Mr. Pandey is currently serving @FinMinIndia as Secretary in charge of two key domains, the Departments of Public Enterprises (DPE) and Investment… pic.twitter.com/5rGzdwPOYu
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 8, 2024
पिछले महीने टीवी सोमनाथन की कैबिनेट सचिव पद पर नियुक्ति के बाद वित्त सचिव का पद खाली हुआ था. उन्होंने राजीव गौबा का स्थान लिया था. परंपरा के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ सचिव को वित्त सचिव के रूप में नामित किया जाता है. तुहिन कांत पांडे ने अक्टूबर 2019 में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सविच पद का कार्यभार संभाला था. DIPAM को सरकार की नीति के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को सशक्त करने, उनका मार्केट वैल्यू बढ़ाने और चुनिंदा सरकारी फर्मों के विनिवेश का काम सौंपा गया है.
वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कोर टीम का अहम हिस्सा हैं. तुहिन कांत पांडे को एअर इंडिया के निजीकरण और एलआईसी द्वारा लाए गए देश के सबसे बड़े आईपीओ में निभाई गई उनकी भूमिका के लिए पहचाना जाता है. वित्त मंत्रालय में आने से पहले उन्होंने अपने गृह कैडर ओडिशा में प्रमुख सचिव के रूप में काम किया.