Left Banner
Right Banner

सीनियर IAS तुहिन कांत पांडे बने नए वित्त सचिव, FM सीतारमण की टीम का रहे हैं अहम हिस्सा

केंद्र सरकार ने सीनियर ब्यूरोक्रेट तुहिन कांत पांडे को शनिवार को नए वित्त सचिव के रूप में नामित किया. ओडिशा कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी पांडे, अब तक निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव पद पर तैनात थे. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने पांडे को वित्त सचिव नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है.

पिछले महीने टीवी सोमनाथन की कैबिनेट सचिव पद पर नियुक्ति के बाद वित्त सचिव का पद खाली हुआ था. उन्होंने राजीव गौबा का स्थान लिया था. परंपरा के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ सचिव को वित्त सचिव के रूप में नामित किया जाता है. तुहिन कांत पांडे ने अक्टूबर 2019 में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सविच पद का कार्यभार संभाला था. DIPAM को सरकार की नीति के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को सशक्त करने, उनका मार्केट वैल्यू बढ़ाने और चुनिंदा सरकारी फर्मों के विनिवेश का काम सौंपा गया है.

वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कोर टीम का अहम हिस्सा हैं. तुहिन कांत पांडे को एअर इंडिया के निजीकरण और एलआईसी द्वारा लाए गए देश के सबसे बड़े आईपीओ में निभाई गई उनकी भूमिका के लिए पहचाना जाता है. वित्त मंत्रालय में आने से पहले उन्होंने अपने गृह कैडर ओडिशा में प्रमुख सचिव के रूप में काम किया.

Advertisements
Advertisement