अयोध्या: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने मंगलवार को अयोध्या पहुंचकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. सपा कार्यकर्ता ललित यादव की माता की तेरहवीं में शामिल होने आए शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए.
भाजपा से जनता परेशान
शिवपाल यादव ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से बेहद परेशान है, उन्होंने दावा किया कि भाजपा के खिलाफ जनता में नाराजगी बढ़ रही है और आने वाले चुनावों में भाजपा को हर जगह हार का सामना करना पड़ेगा। शिवपाल ने कहा, “जब जनता दुखी होगी, तो भाजपा सरकार निश्चित रूप से हटेगी.”
वन नेशन-वन इलेक्शन पर कटाक्ष
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने इसे जनता को भ्रमित करने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा, “भाजपा को चुनाव में हार का डर है, इसलिए ऐसे बिल लाए जा रहे हैं. लेकिन इतिहास गवाह है कि भाजपा कभी भी सभी चुनाव एक साथ नहीं करा पाई है. जब किसी प्रदेश में सरकार अल्पमत में आ जाएगी तो क्या होगा? भाजपा सिर्फ जनता को धोखा देती है.”
कुंभ मेले का मुद्दा उठाया
प्रयागराज कुंभ मेले पर बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने 600 करोड़ रुपये खर्च कर बेहतरीन व्यवस्थाएं की थीं। उन्होंने भाजपा सरकार पर कुंभ के बजट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी और भाजपा नेता मिलकर कुंभ के नाम पर लाभ उठा रहे हैं.
मिल्कीपुर उपचुनाव पर बयान
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने दावा किया कि जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा, “यह बेईमान सरकार भगवान राम के नाम पर घटिया काम कर रही है। जैसे लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने भाजपा को हराया था, वैसे ही मिल्कीपुर में भी हराएगी.”
शिवपाल यादव ने भाजपा को घेरते हुए यह भी कहा कि, समाजवादी पार्टी ने हमेशा जनता के हित में काम किया है और आगे भी करती रहेगी. अयोध्या में उनके इस बयान ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है.