जसवंतनगर/इटावा: औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली के अटसू कस्बे के हाल निवासी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के चचेरे भाई को चाकू के हमले से घायल होने के बाद घायल अवस्था में औरैया से सैफई रेफर कर दिया गया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईं। मृतक यहां के अजनौरा गांव का मूल निवासी था. परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ अजीतमल कोतवाली में तहरीर दी है.
बताते चलें कि अटसू कस्बा के मोहल्ला श्यामनगर के रहने वाले अनिल कुमार तिवारी का पुत्र 22 वर्षीय मोहित तिवारी गुरुवार को दीपावली के दिन देर शाम अटसू बाजार से अपने घर जा रहा था.
मोहित तिवारी भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी का चचेरा भाई है. रास्ते में शौचालय के पास कुछ लोग शराब पी रहे थे. मोहित को देखते ही वहां बैठे तीनों लोगों ने गाली देनी शुरू कर दी. मोहित के मना करने पर तीनों लोगों ने जान से मारने की नीयत से मोहित पर चाकू से कई बार कर दिए जिससे वह घायल होकर गिर गया.
जानकारी पर पहुंचे परिवारीजनों ने सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने मोहित की गंभीर हालत को देखते हुए चिचौली हॉस्पिटल रेफर कर दिया. चिचौली से डाक्टरों ने सैफई रिफर कर दिया.सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सीओ अजीतमल अशोक कुमार ने बताया कि रात में आपसी विवाद के चलते एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया गया था. जिसकी इलाज के दौरान सैफई में मौत हो गई है। मृतक के चाचा प्रेम कृष्ण तिवारी द्वारा तीन लोगों के खिलाफ दी गई. तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. दो अन्य की तलाश की जा रही है.